राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना 2025: पेंशन क्यों नहीं आ रही? समाधान व नई अपडेट

राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना 2025: आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। भाई बहन माता-पिता की पेंशन नहीं आ रही है। क्यों नहीं आ रही है‌ ? क्या कारण है ? कब तक आएगी पेंशन ? यह सवाल सभी के दिमाग में आ रहे है। तो आज हम आपको सारी बात बताएंगे इसी आर्टिकल में आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना क्यों की आपकी जो समस्या है। पेंशन के रूपय नहीं आने की । नीचे उसका समाधान भी दिया गया है। पेंशन योजना गरीब लोगों के लिए बहुत ही जरूरी योजना है। इस योजना का उद्देश्य ही गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना में नए व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं। ‌ ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना के‌‌ नियम हैं। सब नियमों का पालन करते हो‌तो योजना का लाभ उठा सकते हो।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कब आएगी 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन कब आएगी, यह सवाल सभी पूछते हैं। हमारी पेंशन कब आएगी ? सरकार की तरफ से कोई भी फिक्स डेट नहीं बताई गई है। पेंशन इसी दिन आएगी या इस तारीख को आएगी। अभी तक पेंशन आने में एक दो महीना तक का समय लग रहा है। किसी किसी की जून की पेंशन आ गई। जुलाई, अगस्त की नहीं आई। ‌और किसी-किसी की जून, जुलाई, अगस्त की नहीं आई है।

लेकिन जल्द ही सभी की पेंशन उनके खाते में डाल दी जाएगी। और जो पेंशन के हकदार नहीं है। ‌ फर्जी तरीके से पेंशन ले रही है। उन पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कारण से पेंशन आने में थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आपकी पेंशन आपके बैंक खाते में डाल दी जाएगी। अगर चार-पांच महीना से आपकी पेंशन नहीं आ रही है। तो नीचे आपको बताया गया आर्टिकल में आप ऐसी स्थिति में क्या कर सकते हो।

इस बार पेंशन योजना के नियमों में बदलाव भी किया गया है। उन सब नियमों को ध्यान पूर्वक पढ़कर ‌ उन नियमों का पालन करें क्योंकि अगर आप समय-समय पर ई केवाईसी और भी नियम है। उन सबका पालन करना होता है। ‌ जब जाकर आप पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हो।‌

राजस्थान में पेंशन कैसे चेक करें ?

पेंशन चेक करने का सरल उपाय है। एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते हो ssp.rajasthan.gov.in 

दूसरा तरीका है जो नंबर बैंक खाते से जुड़े हुए हैं। उस नंबर पर मैसेज आ जाएगा। पेंशन का पेमेंट आते ही इसके लिए सिम में रिचार्ज होना आवश्यक है। ‌ और तीसरा तरीका है आप ई मित्र पर जाकर चेक करवा सकते हो। पेंशन का रुपए आए नहीं आए‌ इस प्रकार से आप आसानी से देख सकते हो ।

जून जुलाई अगस्त की पेंशन कब आएगी ?

जून या जुलाई या अगस्त ‌ या इससे पहले महीने की पेंशन नहीं आई है। ‌ तो आपको यह बात ध्यान रखनी है।
जिस किसी की भी 5 या 6 महीनो की पेंशन नहीं आई है। तो उसको शीघ्र ही जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक करवाना होगा। पेंशन योजना लिस्ट में नाम है या नहीं। क्योंकि इस बार बहुत नाम हटाए गए हैं। अधिकतर फर्जी तरीके से पेंशन का लाभ उठा रहे थे। इस कारण से लिस्ट में से नाम हटाया गया है। अगर गलती से आपका भी नाम हटा दिया गया हो तो आप दोबारा से अनुरोध कर सकते हैं। और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

और जिसकी दो-तीन महीने की पेंशन नहीं आई है। उन्हें थोड़ा इंतजार करना है। उनकी पेंशन जल्दी ही आ जाएगी।
नीचे फॉर्म दिया गया है उस‌ फार्म पर आप आपकी समस्या लिखिए। ‌

और हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो। वहां पर आपको ताजा अपडेट सबसे पहले मिलती रहती है।

 

IMPORTANT LINKS
Rajasthan Pension Yojana List Click Here
Pension Check Click Here
Official Website

Email ssp-
Mobile 

 @ssp.rajasthan.gov.in 

rj@nic.in
 0141-5111007, 5111010, 2740637

Homepage Click Here

Leave a Comment