Ram Fincorp Loan EMI नहीं भरी तो क्या होगा? पूरी जानकारी

Ram Fincorp Loan App एक Personal Loan देने वाला मोबाइल Application है। App Company दावा करती है कि यह RBI से Registered NBFC पार्टनर के माध्यम से लोन प्रोवाइड करती है। यह कोई Fake App नहीं है, बल्कि एक Real App है। परंतु Ram Fincorp Loan App से जुड़े कई विवाद भी सामने आए हैं। इस कारण से इस ऐप को Play Store से हटा दिया गया है।

Ram Fincorp EMI Not Paid

आपने भी Ram Fincorp EMI नहीं भरी है, तो आपके साथ क्या-क्या हो सकता है। क्या आपको जेल हो सकती है? और अन्य काफी सवाल है। इन सभी विषयों पर इस पैराग्राफ में चर्चा करेंगे।

Ram Fincorp Loan App Real App है। RBI से रजिस्टर्ड है। कोई भी फेक एप्लीकेशन नहीं है। इसलिए अगर आपने इससे लोन लिया तो आपको टाइम पर ही emi भर देनी चाहिए। अगर किसी कारण वश आप Loan EMI का भुगतान नहीं कर पाते हैं।Castumer Support से बात करके समस्या बता सकते हैं।

Ram Fincorp Loan Repayment Nahi kiya to kya hoga

Ram Fincorp Loan App का Repayment नहीं करते हो तो इन परेशानियों को आपको सामना करना पड़ता है।

  1. आपकी सिविल पर इफेक्ट पड़ता है। Creadit Score मैं गिरावट आएगी एवं भविष्य में आपको लोन लेने में दिक्कत आएगी।
  2. Penalty और Extra Charges लगेंगे।
    EMI लेट होने पर पेनल्टी चार्ज और ब्याज दोनों बढ़ जाते हैं।
  3. कस्टमर केयर द्वारा बार-बार आपको कॉल किया जाएगा। और लोन चुकाने के लिए बोला जाएगा।

Ram Fincorp Repayment नहीं किया तो आपको जेल हो सकती है ? नहीं आमतौर पर जेल नहीं होती है, जब तक कि धोखाधड़ी या Court जैसे आपराधिक मामले न हों।

Ram Fincorp Loan App Review

अगर आपने इस एप्लीकेशन से अभी तक लोन नहीं लिया है।‌ तो सही किया क्योंकि लोन लेने से पहले Loan App Real OR Fake ये जानना अति आवश्यक है।
राम फिनकॉर्प लोन एप्लीकेशन एक रियल ऐप है क्योंकि यह आरबीआई से रजिस्टर्ड है। परंतु हमारी जांच पड़ताल में पता चला की Ram Fincorp App ग्राहकों के साथ में धोखाधड़ी करता है। उनका पर्सनल डाटा चुरा लेता है। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि एजेंट के द्वारा harassment किया जाता है। ब्याज दरे भी कम बताई जाती है परंतु बाद में अधिक ब्याज दर वसूल की जाती है।

Ram Fincorp harassment

  1. Ram Fincorp harassment की शिकायतें काफी आ रही है। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि हमारी कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस लेकर उन पर कॉल किया जाता है।
  2. एजेंट के द्वारा धमकी दी जाती है बोला जाता है। तुम्हारे घर पर पुलिस के साथ में आएंगे एजेंट के द्वारा ऐसी धमकी दी जाती है।
  3. अधिक ब्याज वसूला जाता है। बहुत हाई पेनल्टी लगाई जाती है।

Ram Fincorp App not in Play Store

उपयोगकर्ताओं की अधिक शिकायत मिलने के कारण Ram Fincorp Loan App को Play Store से हटा दिया गया है। About मे अलग ही ब्याज दरें बताते हैं। बाद में उससे अधिक ब्याज दरे ली जाती है। एवं उपयोगकर्ताओं को बुरी तरह से हरासमेंट भी किया जाता है। इन सब कारणों से Play Store remove ramfincorp loan App

⚠ Disclaimer

यह लेख केवल जानकारी (Information Purpose) के लिए लिखा गया है।
हमारा किसी भी Loan App या Financial Company से कोई संबंध नहीं है।
इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों, उपयोगकर्ता अनुभवों और समाचार रिपोर्ट्स पर आधारित है।
हम किसी भी ऐप या कंपनी की सिफारिश (Recommendation) नहीं करते।

किसी भी Loan या Financial Decision लेने से पहले, कृपया स्वयं जांच-पड़ताल करें और
RBI Registered NBFC या Licensed Financial Advisor की सलाह लें।

अगर आपको किसी Loan App से धमकी या हरासमेंट मिल रहा है, तो तुरंत
📞 Cyber Crime Helpline (1930) या National Cyber Crime Portal (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें।

हेल्पलाइन नंबर तैयार हो रहा है…

कृपया 60 सेकंड प्रतीक्षा करें।

Leave a Comment